सेवा केंद्रीय बैंक के ब्रांच मैनेजर की मनमानी से किसान परेशान

2020-08-19 3

घट्टीया सेवा सहकारी केंद्रीय शाखा बैंक मैनेजर से किसान परेशान हो रहे हैं वही बैंक मैनेजर अपनी मनमर्जी के चलते किसानों को परेशान करने पर मजबूर कर रहे हैं।  दो हजार प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशी किसानों के खाते में आने के बाद और फसल बीमा का जो पैसा आया है उसी को निकालने आसपास के समस्त किसान घट्टीया सेवा का सेवा सहकारी मर्यादा बैंक पहुंच रहे हैं।  किसान 3 से 4 दिन तक परेशान होने के बाद भी उनके सेविंग अकाउंट में जो राशी है ब्रांज मैनेजर के मनमर्जी के चलते नहीं निकाली जा रही है जिससे किसान परेशान हो रहा है। जबकि किसानों का कहना है कि हमने सेवा सहकारी संस्था उपार्जन केंद्र पर जो हमारा गांव तोला था उसके बाद हमारी सेविंग अकाउंट में पैसा आया है तो कुछ हमने निकाल लिया और कुछ अभी भी बाकी है और कई किसानों का पैसा तो अभी तक आया ही नहीं है। उसी के लिए हर बार खाता चेक कराने और मैं प्रधानमंत्री सम्मान निधि के दो जो खाते में आ गए उसी को निकालने की शाखा बैंक पहुंच रहा है। ब्रांच मैनेजर अपनी मनमर्जी के चलते बहाने बनाते हुए किसान को टालमटोल कर परेशान कर रहे हैं। 

Videos similaires