गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रामकोट का इलाका

2020-08-19 2

सीतापुर। खेत मे भैंस घुसने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई खुलेआम फायरिंग। फायरिंग में चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फायरिंग का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में अफरा तफरी का माहौल है। ग्रामीण चिल्ला रहे हैं और खुलेआम शख्स गांव में फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण भयभीत हो गए और एक दूसरे को घर के अंदर ही रहने के लिए चिल्लाने लगे। लेकिन एक के बाद एक गोली दागी जा रही थी। पूरी तरीके से गांव में लोग दहशत में थे। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। वायरल वीडियो में शख्स चिल्ला रहा है की गोली लग गई है जल्दी गाड़ी लाओ। वहीं इस मामले पर सीओ सिटी योगेंद्र सिंह का कहना है रामकोट थाना इलाके के ओवरी गांव में दो पक्षों में भैंस को लेकर हुए विवाद में फायरिंग में 2 लोग घायल हो गए हैं। वही एक शख्स ईट से घायल हुआ है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है, फायरिंग करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Videos similaires