अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

2020-08-19 6

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लंबे समय के बाद अपने जनपद इटावा पहुंचे, जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में बनाए गए लाइन सफारी का जायजा लिया। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा पहले इंसान की पकड़ होती थी। अब बसों को हाईजैक किया जाने लगा। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड-19 के चलते जनता अपनी जान गवा दी जा रही है। वहीं प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं, जिन्होंने अपनी जान तक गवाई है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पताल तक नहीं बना पा रही है। वही अखिलेश यादव ने जनता को नसीहत देते हुए कहा है कि जनता को बीजेपी से बचना चाहिए और उत्तर प्रदेश के आगरा से हाईजैक हुई बस के मामले पर कहते हुए कहा है कि पहले के टाइम पर इंसान की पकड़ होती थी लेकिन अब पूरी बस ही कर ली जाती है। उत्तर प्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ चुका है कि जिसकी कोई सीमा नहीं। 

Videos similaires