आप शौकिया या चाहे प्रोफेशनल रूप से पेंटिंग बनाते है तो 20 अगस्त का दिन आपके 10 हजार रुपए दिला सकता है। गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के सहयोग से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस 20 अगस्त को एक राज्य स्तरीय आनलाइन पेंटिंग कॉम्पिटीशन आयोजित कराया जा रहा है। इसमें आपको बिना बाहर जाए अपने घर और स्टूडियो में बैठकर पेंटिंग बनाकर अकादमी को ई—मेल या व्हाटसएप करनी है। निर्णायकों को पेंटिंग पसंद आई तो बेस्ट 5 को 10—10 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।