CPL 2020, TKR vs GUY Highlights: Sunil Narine's blistering fifty, TKR beat GUY

2020-08-19 977

Sunil Narine's blistering fifty and Darren Bravo's responsible 30-run knock helped Trinbago Knight Riders beat Guyana Amazon Warriors by four wickets.Kieron Pollard-led Trinbago Knight Riders won the Caribbean Premier League campaign-opener against Guyana Amazon Warriors by four wickets at the Brian Lara Stadium.

वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में मंगलवार को कैरिबियन प्रीमियर लीग का पहला मैच शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयान अमेजॉन वॉरियर्स के बीच खेला गया। बारिश के चलते मैच अपने तय समय से एक घंटा देरी से शुरु हुआ। वहीं वर्षा बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत महज 17 ओवर प्रति पारी का ही खेल हो सका। सुनील नरेन के अलावा डैरेन ब्रावो ने भी 30 रन बनाये और अंत में टीकेआर की टीम ने 4 विकेट खोकर मैच को 2 गेंद पहले ही जीत लिया।

#CPL2020 #TKRvsGUY #SunilNarine