विकासखंड क्षेत्र के पूरे तिवारी का पुरवा मंजरे कोलहदा गांव आज पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है। लोगों के घरों में बरसात का गंदा पानी भरा हुआ है। आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते गांव में नाली का निर्माण नहीं कराया गया था। जिसके चलते हल्की सी बरसात में भी गांव तालाब में तब्दील हो जाता है। वही नाली निर्माण ना होने से गांव के अंदर भरे पानी का निकास पूरी तरह से ठप है। जिसके चलते लोगों के घरों के अंदर तक बरसात का गंदा पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान और वीडियो से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक गांव में नाली का निर्माण नहीं कराया गया, जिसके चलते लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी व बरसात का पानी गांव के अंदर भरा हुआ है, जिससे लोगों को अपने घरों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण गंदे पानी से गुजर कर बाहर जाने को मजबूर हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते। जिसके चलते ग्रामीणों में ग्राम प्रधान व वीडियो के प्रति आक्रोश व्याप्त है।