साहब बचाइये! मेरे पति ने खरीदा है 50 हजार में नाबालिग लड़की

2020-08-19 84

आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक महिला ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपने पति पर 50 हजार रूपये में नाबालिग लड़की को खरीदने और उसके साथ फरार हो जाने का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि नाबालिग को उसकी मां और मामा ने उसके पति को बेचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वैसे महिला से मुलाकात के बाद भी एसपी का दावा है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। बहलहाल घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके पूर्व महिला थाने और तहसील दिवस पर भी शिकायत कर चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एसपी कार्यालय पहुंची डेवराडीह गांव निवासी बिंदू देवी का आरोप है कि उसका पति मोती राजभर 17 जनवरी से गांव के ही एक नाबालिग लड़की के साथ गायब है। शैक्षणिक प्रमाण पत्र के हिसाब से लड़की की उम्र 16 साल है। इस मामले को लेकर गांव में एक पंचायत भी हुई जिसमें पूर्व प्रधान ने बताया कि मोती ने लड़की को 50 हजार रूपये में खरीदा है। लड़की की अपनी मां और मामा ने उसे बेच दिया है।
नाबालिग लड़की के खरीदे जाने की जानकारी होने के बाद से ही थाने से लेकर तहसील तक का चक्कर काट रही है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की। एसपी द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला वापस लौटी। इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। पता कर कार्रवाई करेंगे।

#Azamgarh