बहराइच पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली में नामजद तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद से को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी कहा कि सोशल मीडया पर पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील खान द्वारा फेसबुक के माध्यम से हिंदू देवी देवताओ पर अप्पतिजनक टिप्पड़ी वा पोस्ट किए गए थे उन्होंने कहा कि प्रकरण के संज्ञान में आने पर उक्त शकील अहमद खान पर नगर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 268/ 20 धारा 353 A 295 A वा आई टी एक्ट की धारा 67 का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी शकील खान को जेल रवाना किया गया है।
#Bahraich #PeaceParty #JilaAdhyaksh