उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में बरसात की शुरुआती बारिश पड़ने के बाद सड़को व दुकानों में जमा पानी से नगर पालिका परिषद बिजनौर की पोल खुलती नज़र आ रही है। नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा नाली व नालों की सफाई न होने की वजह से गंदगी का अंबार अटने की वजह से सड़कों पर पानी आने की वजह से मुसाफ़िर से लेकर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद बिजनौर की नगर पालिका की उस वक़्त पोल पट्टी खुलती नज़र आई जब बरसात की शुरुआती बारिश का पानी सड़को पर दो से तीन फीट के आसपास चल रहा है। पानी और इतना ही नही सड़क किनारे मौजूद दुकानों में भी बारिश का पानी आ रहा है। जिसकी वजह से मुसाफिरों से लेकर दुकानदार तक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इलाके के लोगो की मानें तो बरसात के पानी से नगर पालिका की पोल खोल के रख दी है सड़को पर चल रहा दो से तीन फुट पानी से जहां इलाके के लोगो का जीना मुहाल है तो वही समय रहते सड़को पर बने नालों की साफ सफाई न होने की वजह से सड़कों पर पानी ऐसा बह रहा है। जैसे मानो कोई नदी चल रही है। इलाके के लोग नगर पालिका के कर्मचारियों से बेहद नाराज है।