Sometimes the clothes of two celebrities match each other. In this list, we have brought today the lehenga of Palak Tiwari, daughter of Janhvi Kapoor and Shweta Tiwari. Actually, like every actress, the looks of these two stars also matched each other. With which the user started trolling Palak Tiwari. By the way, it is common that the clothes of two stars look like each other. But the troller needs an opportunity for trolling.
कई बार दो सेलिब्रेटीज के कपड़े एक दूसरे से मैच कर जाते हैं। इस लिस्ट में आज हम लेकर आए हैं जान्हवी कपूर और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का लहंगा। दरअसल, हर एक्ट्रेस की तरह इन दोनों सितारों का लुक भी एक दूसरे से मैच करते दिखा। जिसे लेकर यूजर ने पलक तिवारी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वैसे ये आम बात है कि दो सितारों के कपड़े एक दूसरे के जैसे नजर आएं। लेकिन ट्रोलर को तो मौका चाहिए ट्रोलिंग का।
#JanhviKapoor #PalakTiwari #ShewtaTiwari