पति ने दहेज के लालच में सात माह की गर्भवती पत्नी को मारी गोली

2020-08-19 26

पति ने दहेज के लालच में सात माह की गर्भवती पत्नी को मारी गोली
#lockodwn #coronavirus #corona #dahej ka lalach #patnikomarigoli
दादरी कोतवाली क्षेत्र के रिठौरी गांव के मकान में पेट में गोली लगा महिला का शव मिला है। पुलिस जांच में पता चला कि पति ने सात माह की गर्भवती महिला की गोली मार की हत्या की है। गोली लागने के दौरान का गर्भपात हो जाने पर पति ने उस अजन्मे बच्चे जंगल में ले जाकर दफना दिया। महिला के भाई का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार पंचायत हुई। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मृतका के ससुराल पक्ष के 12 लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का घर सील कर दिया है।

Free Traffic Exchange