प्रसूता को प्रसव लाभ दिलाने व नवजात बच्चे का बीमा कराने के नाम पर आशा व एएनएन में एक परिवार से चार हजार रुपए ऐंठ लिए। लाभ न मिलने पर जब पीड़ित परिवार ने रुपए वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित परिवार ने डीएम ऑफिस पहुंचकर आशा व एएनएम के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कन्नौज क्षेत्र के तालग्राम थाना क्षेत्र के विचपुरवा गाव निवासी रामनिवास की बहू रितू पाल को बीते 23 अप्रैल को प्रसव पीड़ा होने पर ताहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बच्चे का जन्म होने के बाद आशा पूनम ने प्रसूता को प्रसव के बाद मिलने वाली सरकारी सुविधाएं व योजनाओं और बच्चे का बीमा कराने के नाम पर चार हजार रुपए वहां मौजूद स्टाफ नर्स को दिला दिए। इसके बाद अन्य कर्मचारियों को भी रुपए दिलाए। काफी समय बीतने के बाद भी जब कोई सुविधा का लाभ नहीं मिला तो आशा से रुपए वापस मांगे, इस पर उसने गाली गलौज कर जान से मारने धमकी देते हुए भगा दिया। मंगलवार को पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा। पीड़ित ने आशा व एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम राकेश कुमार न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आशा ने खाते में रुपए आने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी रुपये नहीं आया है।
#Kannauj #Prasuta #Asha