कान्हा की नगरी पर इंद्र देव की कृपा हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी ओर इंद्रदेव की कृपा लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई । बारिश ने नगर निगम की तो पोल खोल कर ही रख दी वहीं लोगों को जलभराव के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिधर देखो उधर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है और लोग सड़कों पर भरे पानी के चलते दुकानों में कैद होकर रह गए ।
#Barish #UPWeather #Mathura