भारत में त्यौहार का मतलब होता है, भीड़, मेल-मिलाप, नाच गाना आदी। पर इस बार कोरोना के चलते हमारे त्यौहार ऐसे नहीं हो पाएंगे। कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए प्रशासन यह एतियात बरत रहा है कि किसी भी तरह से भीड़ जमा न हो। फिर भले ही अनंत चतुर्थी हो, मुहर्रम या नवरात्रि।