मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत समीक्षा की गई

2020-08-18 6

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी,निधि गुप्ता वत्स द्वारा गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में निर्मित कराये जा रहें। सामुदायिक शौचालयों की समीक्षा की गयी। सभी नोडल अधिकारियों का निर्देशित किया गया कि दिनांक 18.08.2020 को विकास खण्डों में जाकर ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ एक-एक शौचालयों की समीक्षा करें तथा समीक्षा के बाद अधिक से अधिक गांवों का भ्रमण कर प्रगति बढ़ायें। अगले सप्ताह सोमबार को पुनः नोडल अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की जायेगी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो शौचालय रंगाई-पुताई के स्तर पर है उनको तत्काल पूर्ण कराकर जियों टैंग करायी जाये। इस हेतु पूर्ण शौचालयों का विवरण एमआईएस के जिला प्रभारी हिमांशु मिश्रा को भेज दिया जाये ताकि जल्द से जल्द अपलोडिंग का कार्य पूर्ण किया जा सकें। बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सहायक विकास अधिकारी पंचायत, मल्लावां श्री कन्हैयालाल का वेतन रोकते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। बैठक में सभी 19 विकास खण्ड के नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत के साथ ही राजेन्द्र प्रसाद जिला विकास अधिकारी, गिरिश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, डॉक्टर राम प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, प्रमोद सिंह चन्द्रौल, उपायुक्त श्रम रोजगार बैठक में उपस्थित रहें।

Videos similaires