भरथना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामायन में एक मजदूर की कोरोना पोजटिव रिपोर्ट आने के बाद मजदूर को उपचार के लिए जिला मुख्यालय नारायण कॉलेज में भेज दिया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जाएगा। यह जानकारी भरथना सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित द्वारा दी गई है। हमें दीक्षित ने बताया है कि मरीज को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और बाकी सदस्यों की कोरोना जांच की जा रही है।