61 युवा कार्यकर्ता बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए

2020-08-18 5

भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए। आज हरदोई समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के करीब 61 युवा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी जॉइन कर्ली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बीजेपी के 61 कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कर पार्टी की सक्रिय व प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। जीतू पटेल ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की नीतियों विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी जॉइन की है। बीजेपी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए युवाओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया व कुछ समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जीतू पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार के नेता कार्यकर्ता बीजेपी की नीतियों व बेरोजगारी से तंग होकर लगातार समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे है। अब 2022 में समाजवादी सरकार बनना तय है। भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए लोग क्रमश गोलू अवस्थी, धीरज शुक्ला, आनन्द शुक्ला सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, राकेश शर्मा, शक्ती प्रकाश पांडे, नितीश त्रिवेदी, अंकित सिंह, सूरज सिंह तोमर, राम सिह, प्रवेश सिंह , रनवीर सिंह, राजपूत, यतींद्र मोहन सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, वीरेश राठौर, विशाल राठौर, अमित प्रजापति, प्रवीण कुमार, अरुण प्रताप सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, पृथ्वीपाल, रामस्नेही, छोटेलाल, राधारमण, हरिओम भोजवाल, अरविंद यादव, आदि। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires