उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऊपर से आगामी त्यौहार भी आते जा रहे हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गाइडलाइन पास की गई है और इसी गाइडलाइन का अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कानपुर जोन के एडीजी इटावा पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की और कोविड-19 का पालन कराने के लिए आदेश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि जनपद में मोहर्रम गणेश विसर्जन जैसे त्योहार आने वाले हैं और इसी तोहार को लेकर सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन पास की गई है उस गाइडलाइन का जनता पालन करें और जनपद की पुलिस टॉप पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, क्योंकि उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना है और इसी को लेकर हमारी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। इस मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी मौजूद रहे।