जनता नर्सिंग होम मे इंजेक्शन लगाने से हुई मौत

2020-08-18 8

आज दिनांक 18 अगस्त को डाक्टर की लापरवाही से हुई मौत, जो दिनांक 16 अगस्त को स्वास से पीड़ित को लेकर आए। मरीज को दवा कराने के लिए परिजनो ने घसीटे कैथल पुत्र बुद्धा लगभग 58 वर्ष के पेट मे दर्द होने पर फतेहपुर टेकारी निवासी खागा नौबास्ता रोड स्थित जनता नर्सिंग होम मे भर्ती करवाया। जिसमे डॉक्टर ने अश्वासन देकर पीडि़त के परिजनो से दवा करने के नाम पर अवैध वसूली बराबर करते रहे। जब दो दिन बाद पीडि़त के सेहत मे सुधार नही समझ आया। तब परिजनो ने डाक्टर से निकालने की बात कही, लेकिन डॉ क्टर नही निकाला। आज सुबह लगभग चार बजे एक इंजेक्शन लगाने के बाद आधे घंटे बाद पीडि़त की म्रत्यु हो गई। पीडि़त को मरा देखकर हास्पिटल के डाक्टर व समस्त स्टाप सहित हास्पिटल से फराहर हो गए। म्रतक एफ सी आई उड़ीसा मे कार्यरत है। मेडिकल लगाकर गाव आया था। म्रतक के दो लडको मे (1) सत्यभान(2) शारदा व चार लड़की हैं, जिसमे सारे लडके व लड़की शादी शुदा हैं। म्रतक की पत्नी श्याम कली व अन्य परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

Videos similaires