महिला से पैसे छीन कर भाग रहे चोर को जनता ने पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल

2020-08-18 2

महिला द्वारा एटीएम से जैसे ही रूपये निकाले गये, वहां पर एटीएम के बाहर खड़े चोर ने झपट्टा मारकर महिला से रूपये ले लिए और भागने लगा। महिला के चिल्लाने से वहाँ पर आसपास के ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर जमकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल। प्रतापगढ़ मे वन इण्डिया एटीएम से आज सुबह एक महिला पैसे निकालने आई हुई थी। जैसे ही महिला एटीएम से रूपये निकाल कर रूपये गिनते हुये, बाहर निकली वैसे ही एटीएम के बाहर खड़े चोर ने झपट्टे मारकर रूपये छीन लिये और रूपये लेकर भागने लग गया। तब महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, वहाँ पर आसपास मे खड़े लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़ लिया। उसके बाद चोर की थप्पडों-लातघूंसो से जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई का वहाँ पर मौजूद किसी ने वीडियो बना डाला और उसे वायरल कर दिया। 

Videos similaires