उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से साढ़े तीन लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात उस समय अंजाम पाई जब कंपनी का मैनेजर रुपए से भरा बैग लेकर बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। दिनदहाड़े हुई लूट से शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर स्थित गनपत सहाय डिग्री कालेज के समीप की है। दरअस्ल कोतवाली देहात थाना अन्तर्गत जोगीबीर में यूजनिक्स मेडीसाइन्सेश प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आफिस है। मंगलवार सुबह कंपनी के मोहित श्रीवास्तव 3 लाख 67 कैश लेकर शहर स्थित बैंक आफ इण्डिया में जमा करने के लिए आ रहे थे। अभी वो गनपत सहाय डिग्री कालेज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। सीओ सिटी ने बताया कि जांच की जा रही है। पीड़ित के बयान के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।