चेकिंग के लिए पहुचे बिजली कर्मचारियों पर हमला

2020-08-18 4

खबर चंदौली से जहा बिजली चोरी की सुचना के बाद चेकिंग के लिए पहुंचे बिजली कर्मीयों पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया।जिसमें अनिल नाम के लाइनमैन को चोट लगने की सुचना है। .जानकारी के अनुसार मुगलसराय थाना क्षेत्र के चौरहट में बिजली कर्मचारी कटिया मारी व बिजली चोरी की सुचना के बाद पहुचे थे ।जिसका ग्रामीणों ने बिरोध किया।जिसके बाद मार पीट की घटना हो गयी।वही सुत्रो से पता चला की उक्त गांव का ट्रासफार्मर काफी लंबे समय से जला था।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बिजली बिभाग को दे दी थी।लेकिन कोई कारवाई नही हुई। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों के पहुचने के बाद ग्रामीणों ने इनसे बात करना चाहा।बात के दौरान तुतु मै मै हाथापाई व मारपीट जैसी घटना हो गयी।बरहाल जो भी हो जिले में बिजली ब्यवस्था से पुरे जनपद वासी खिन्न है।अगर समय रहते बिजली ब्यवस्था नही सुधरती तो इस प्रकार की घटना के पुनरावृत्ति से इंकार नही किया जा सकता।

Videos similaires