घाघरा नदी की धारा के बीच फंसे भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी, पढ़ने लगे हनुमान चालीसा का पाठ

2020-08-18 1

सीतापुर। घाघरा नदी अपने उफान पर है, तो वहीं सैकड़ों लोगों को घर छोड़ने पर विवश कर दिया। यह सभी ऊंचे स्थानों पर झिल्ली व तिरपाल के तंबू में शरण लिए हैं। सोमवार को सीतापुर जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ज्ञान तिवारी पीएसी के स्टीमर से बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे। इस दौरान विधायक ज्ञान तिवारी का स्टीमर उफनाई घाघरा नदी की धार में फंस गया। अपनी जान मुसीबत में देख बीजेपी विधायक को संकटमोचक हनुमान जी याद आ गए और वह जोर-जोर से स्टीमर पर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।