हाईवे पर घोड़ों का रेस करने वाले सट्टेबाज़ों समेत 9 लोग पुलिस हिरासत में

2020-08-18 12

हाईवे पर घोड़ों का रेस करने वाले सट्टेबाज़ों समेत 9 लोग पुलिस हिरासत में
#lockdown #coronavirus #horserace #sattebaz #giraftar
कोतवाली दादरी क्षेत्र से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर कुछ सट्टेबाजों ने ट्रैफिक नियमो का माखौल उठाते को लोगो को जोखिम, में डाल सट्टा लगाते हुए घोड़ों की रेस का आयोजन किया कर डाला। इस आयोजन में बड़ी संख्या में बाइक सवार, थ्री व्हीलर और लोगों ने हिस्सा लिया और रेस में हिस्सा ले रहे लोगों की हौसला अफजाई की। जब इस रेस का आयोजन उस समय पुलिस मौके से नदारद थी। जब इस रेस का वीडियो वायरल होने लगा तब पुलिस जागी और अब रेस के आयोजकों और रेस में हिस्सा लेने वाले 9 लोगों को हिरासत में लेकर 2 थ्री व्हीलर और एक इको गाड़ी को को कब्जे में लिया है । पुलिस ने घोड़े के मालिको पहचान कर ली है।उनकी भी जल्द गिरफ्तारी कि जाएगी।

Videos similaires