छपरा। बिहार के छपरा शहर में तेजी से फल-फूल रहे देह व्यापार के काले धंधे का एक बार फिर पुलिस ने खुलासा किया है। भगवान बाजार पुलिस ने होटल में छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में पांच जोड़ों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने राजपूत होटल में छापेमारी की। इस दौरान पकड़े गए जोड़े कम उम्र की किशोर-किशोरियों के साथ नौजवान और शादीशुदा महिला-पुरुष भी शामिल हैं।