माता लक्ष्मी पर विवादित पोस्ट के जवाब में नवीन ने किया था पोस्‍ट : शास्‍त्री

2020-08-17 7

बीजेपी के प्रवक्‍ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, बेंगलुरू में जो कुछ भी हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन सच्चाई ये भी नहीं है कि सिर्फ इस पोस्ट की वजह से दंगा हुआ. नवीन बीजेपी का कोई बड़ा पदाधिकारी तो है नहीं, जो पूरा प्लान वो मैनेज करता. वो कांग्रेस विधायक का भतीजा है लेकिन नवीन ने ऐसा क्यों किया, ये बात कोई जानना नहीं चाहेगा. नवीन ने पहले माता लक्ष्मी के विवादित पोस्ट पर ये जवाब दिया था.