सर्राफा व्यापारी से 80 किलो चांदी लूट कर चोर हुए मौके से फरार

2020-08-17 85

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के थाना गोविंद नगर में दिनदहाड़े एक चांदी व्यापारी से 80 किलो चांदी बदमाश लूट कर फरार हो गए। सवाल यही उठता है उत्तर प्रदेश सरकार पर की लगातार चोरी और हत्या की घटनाएं उत्तर प्रदेश में बढ़ती ही जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हुई दिखाई देती है। जब हमने इस संबंध में मनोज गुप्ता से बात की तो मनोज गुप्ता ने बताया कि वह प्लांट से चांदी लेकर दुकान की ओर जा रहा था तभी ओवर ब्रिज के ऊपर तीन बाइक सवार हथियारों के साथ पीड़ित को बीच सड़क पर रोककर 80 किलो चांदी तमंचे के बल पर लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया है कि उसकी कीमत लगभग 25 लाख के लगभग है। लेकिन सवाल यही उठता है मथुरा पुलिस के ऊपर और मथुरा के आला अधिकारियों के ऊपर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार भी हो गए और पुलिस के हाथ अभी खाली है। 

Videos similaires