इटावा जनपद के बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम में रहने वाले एक पीड़ित व्यक्ति ने गांव के दबंगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि गांव में प्रशासन के द्वारा सरकारी हैंडपंप लगाया गया था। लेकिन उस हेडपंप पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया और उसमें समय लगा लिया है। वहीं जब हम हैंडपंप पर पानी भरने जाते हैं तो दबंग हमें धमकी देते और हम से रुपए वसूलने की बात कहते हैं। जिसको लेकर अब हम सभी ग्रामीण काफी दूरदराज से पानी भर कर ला रहे हैं और हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो सरकारी वस्तुओं पर कब्जा कर रहे हैं।