कलेक्टर पुष्प की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व मनाए जाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में शाम 6 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जिले में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाया जाए। आने वाले सभी पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाए। बैठक के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा कहा गया कि जिले में कोई भी कार्यक्रम सामूहिक रूप से एकत्रित होकर ना करें। ना ही कोई कार्यक्रम सामूहिक रूप से मनाये।