धरना प्रदर्शन से पहले ही बाबा बाल योगी को आगरा पुलिस प्रशासन ने किया नजरबंद

2020-08-17 13

आगरा। टोरेंट पावर के बिजली बिल माफी को लेकर बाबा बाल योगी ने आज कोठी मीना बाजार पर धरना प्रदर्शन का किया था ऐलान। धरना प्रदर्शन से पहले ही बाबा बाल योगी को आगरा पुलिस प्रशासन ने किया नजरबंद। बाबा के समर्थन में आगरा शहर के शहरवासी उतरे सड़कों पर। टोरेंट पावर मुर्दाबाद के लगाए नारे। आगरा बिजली बिल माफी को लेकर आगरा की जनता ने टोरेंट पावर के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर होना था आज प्रदर्शन। प्रदर्शन से पहले ही कोठी मीना बाजार को आगरा पुलिस प्रशासन ने छावनी में तब्दील किया। लॉक डाउन होने के बाद आगरा टोरेंट बिजली कंपनी के द्वारा आगरा की जनता का आ रहा था दुगना बिजली बिल जिसको लेकर लगातार बाल योगी बाबा करते आ रहे थे। बिजली बिल माफ की मांग टोरेंट विभाग ने अगर बिजली बिल माफी नहीं की तो आगरा की जनता और बाबा बाल योगी के द्वारा किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन।

Videos similaires