छिवलहा नवाबगंज मार्ग का है बुरा हाल, प्रशासन है बेखबर
2020-08-17
1
फतेहपुर जिला के छिवलहा कस्बा से नवाबगंज से होकर कोतला घाट गंगा किनारे जाने वाली इस सड़क का कब तक यही हाल रहेगा। वही लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन को कई बार दी गई है फिर भी अभी तक इस मार्ग का मरम्मत नहीं हो पाया है।