बर्रा संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में एसपी दक्षिण दीपक भूषण ने की जांच शुरू

2020-08-17 5

कानपुर। बर्रा संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में एसपी दक्षिण दीपक भूषण ने खुद घटना की जांच शुरू की। बर्रा पुलिस के साथ एसपी गुजैनी पुल पहुँचे। फिरौती में अपहरणकर्ताओं के द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन को नाले में फेंक दिया था जिसकी खोज जारी है। अभियुक्तों के बताये जगह पर की जा रही मोबाइल और बैग की खोजबीन। एसपी दक्षिण के नेतृत्व में पूरे मामले की दो अलग-अलग टीमें कर रही जाँच। 22 जून को अपहरण कर्ताओं ने संजीत का अपहरण कर 27 जून को कर दी थी हत्या।

Videos similaires