Shivsena का सवाल,क्या PM Modi होंगे क्वारंटाइन ?नृत्य गोपाल दास के साथ मंच पर थे PM | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 104

Mahant Nritya Gopal Das, head of the Ram Janmabhoomi Trust, has recently been found to be coronavirus positive. He was present on stage with PM Narendra Modi at the Ram Mandir Bhoomi Pujan program held on August 5. Now after the Mahant was infected, the Shiv Sena on Sunday attacked the BJP and asked if Prime Minister Narendra Modi would quarantine himself as he came in close contact with the Mahant during the Bhoomipujan of Ram temple in Ayodhya on August 5. In the Rokhtok column of mouthpiece Saamana, the Shiv Sena questioned whether now Prime Minister Narendra Modi will follow the quarantine rules.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास हाल ही में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.वो पांच अगस्त को हुए राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे. अब महंत के संक्रमित होने के बाद शिवसेना ने रविवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को क्वारंटाइन करेंगे, क्योंकि वो पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के दौरान महंत के करीबी संपर्क में आए थे.शिवसेना मुखपत्र सामना के रोखटोक कॉलम में शिवसेना ने सवाल किया कि क्या अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वारंटाइन नियमों का पालन करेंगे.

#Coronavirus #PMModi