राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त को राज घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा राज घाट पर कई अन्य नेता भी मौजूद थे। 16 अगस्त को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि थी। 16 अगस्त, 2018 को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया था।