UP: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब, चौक गए दरोगा, जानिए क्या है पूरा मामला

2020-08-17 259

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वैसे तो गर्मियों में हैंडपंप से पानी बहुत मश्किल होता हैं। लेकिन शराब निकलने लगे तो चौंकना लाजमी हैं। कुछ ऐसी ही घटना घटी ललितपुर, सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में, जहां आबकारी विभाग और पुलिसकर्मी उस समय सकते में आ गए जब एक हैंडपंप से पानी नहीं बल्कि शराब निकलने लगी। दरअसल, आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक ऐसे ही एक हैंडपंप को खोज निकाला है। बताया जा रहा है कि तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के गढ़ के तौर पर महशूर कबूतरा डेरा पर आबकारी और पुलिस विभाग की टीम दबिश देने के लिए गई हुई थी। दबिश के दौरान आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने कबूतरा डेरा से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, साथ ही एक भट्टी और 5000 किलोग्राम लहन नष्ट किया। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम उस समय दंग रह गई जब उसे एक हैंडपंप ऐसा भी मिला जिससे पानी की जगह शराब निकल रही थी।

Videos similaires