गांव के कुछ दबंगो ने घर में घुस कर की लूटपाट, युवक का किया अपहरण

2020-08-17 4

जनपद बदायू के थाना क्षेत्र अलापुर के ग्राम जगत का मामला है।bग्राम जगत के निवासी जावेद के घर रात करीब दो बजे गांव के चार,पांच दबंग जावेद के घर में घुस गए।दबंगो ने जावेद के सिर पर तमंचा रख दिया।bतथा दस हजार रुपय लूट लिए। वहीं शोर शराबा होने पर दबंगों ने जावेद और उसकी पत्नी शबाना से मारपीट की। मारपीट से जावेद और उसकी पत्नी शबाना बुरी तरह से घायल हो गए।

Videos similaires