जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में पूर्व प्रधान इरशाद के घर पर अल्पसंख्यक विकास समिति के द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों को संचारी रोग की रोकथाम के लिए दवाई वितरित की। इस दौरान अल्पसंख्यक विकास समिति के कार्यकर्ता डॉ ओमपाल व अनीस के द्वारा दर्जनों ग्रामीणों को बुखार खांसी जुखाम फोड़ा फुंसी सहित कई बीमारियों से मुक्ति के लिए दवाई वितरित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोनावायरस के प्रति भी जागरूक करते हुए कहा कि सभी सोशल डिस्टेंस और मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अल्पसंख्यक विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने गांव में सैनिटाइज दवाई का छिड़काव भी किया।