जबलपुर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी, आज भी इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना

2020-08-17 2

रविवार रात 11 बजे के बाद जबलपुर शहर में तेज बारिश शरू हो गई। तेज बारिश से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हो गया। निचले हिस्सों वाली कॉलोनियों के लोग घरों से पानी निकालने में जुट गए। वहीं बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने आज भी जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं संभाग के मंडला, बालाघाट, डिंडौरी में अति भारी बारिश व छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है।वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण झारखंड के ऊपर बना हुआ है। यह चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका है। जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर विस्थापित होते हुए अगले 24 घंटे में कमजोर होने की संभावना है। 

Videos similaires