UP: पत्नी के छह टुकड़े कर नेपाल भागने की फिराक में था पति, बिजली बिल से खुला राज, पति गिरफ्तार

2020-08-17 91

अयोध्या-बाराबंकी रोड पर 7 जुलाई को एक युवती का शव 6 टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला था। यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बना गया था, आखिरकार SIT टीम ने अब इस गुत्थी को सुलझा लिया है। SIT ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या युवती के पति ने की थी और शव को टुकड़ों में काटा था। बाराबंकी पुलिस ने बताया कि आयशा मुंबई की रहने वाली थी और उसकी शादी लखनऊ में हुई थी। लखनऊ के ही रहने वाले उसके पति ने उसे मारकर 6 टुकड़ों में काटा था। बाराबंकी पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसके पति समीर खान को लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मुंशी पुलिया से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की घटना का खुलासा करने में पुलिस को बिजली के बिल की मदद मिली जो शव वाले बैग में मिला था। इसी के जरिये पुलिस समीर तक पहुंच पाई। घटना के तुरंत बाद वो नेपाल भागना चाहता था, लेकिन तुरंत भागने पर घरवालों को शक हो जाता। इसलिए वो अगस्त के अंतिम हफ्ते में नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था।

Videos similaires