Pilgrimage to the holy cave shrine of Mata Vaishno Devi in Jammu resumed on Sunday, nearly five months after being suspended on March 18 due to coronavirus pandemic.However, there will be some restrictions including a cap on the number of people allowed to visit the shrine every day, keeping in view the safety guidelines to curb the spread of Covid-19 disease.In the first week of the pilgrimage, 2,000 pilgrims will be allowed of which 1,900 will be from Jammu and Kashmir and the remaining 100 from outside the Union Territory. The pilgrims will be allowed to undertake the yatra only after online registration.
मां वैष्णो देवी की पावन यात्रा का शुभारंभ 16 अगस्त से हो गया है। जम्मू कश्मीर में स्थित मां वैष्णों के धाम में हर समय भक्तों का तांता लगा रहता था, परंतु कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ समय से वैष्णो देवी की यात्रा बंद कर दी गई थी। 16 अगस्त, रविवार से एक बार फिर मां वैष्णो की पावन यात्रा को शुरू कर दिया गया है। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए मां वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए कुछ विशेष नियम भी बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करने के बाद ही वैष्णो देवी की यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। आइए जानते हैं वैष्णो देवी की यात्रा करते समय किन नियमों का पालन करना होगा।
#VaishnoDeviAfterLockdown #VaishnoDeviLockdownGuidelines