अमेरिकी चुनाव: बाइडन की बढ़ती लोकप्रियता ट्रंप के लिए ख़तरा

2020-08-17 177

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट के जो बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव से पहले आ रहे ओपिनियन पोल में जो बाइडन को लगातार बढ़त मिल रही है। गोन्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ पंकज पचौरी ने अमेरिका चुनाव को लेकर एक बार फिर अपने तर्क सामने रखे हैं। उन्होंने बताया है कि अमेरिका का चुनाव किस तरह से दुनिया को प्रभावित करता है और किस पार्टी के सत्ता में आने के आसार हैं। रिपोर्ट बताते हैं कि अमेरिका की 50.2 फीसदी जनता जो बाइडन को वोट करने के पक्ष में हैं जबकि ट्रंप की लोकप्रियता 41.6 फीसदी पर आ गई है। हालांकि अमेरिका में पिछले कई ऐसे राष्ट्रपति आए जिन्होंने दो बार सत्ता संभाली है लेकिन कोरोना वायरस और सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था की वजह से ट्रंप सरकार की खामियां लोगों के सामने उजागर हो गई है। ताज़ा सर्वे बताते हैं कि पिछले चुनाव में जिन राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी की जीत हुई थी वहां अब वो कमज़ोर पड़ रहा है। अमेरिकी चुनाव में करीब 14 बैटलग्राउंड राज्य ही सत्ता का रास्ता साफ करते हैं। अब यहां जो बाइडन की लोकप्रियता बढ़ रही है। डेमोक्रेट पार्टी को फिलहाल 11 बैटलग्राउंड राज्यों का समर्थन मिल रहा है। अगर अमेरिका की सत्ता का रिकॉर्ड देखा जाए तो मालूम पड़ता है कि डेमोक्रेट के सत्ता में होने से देश की अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन करती है। जबकि रिपब्लिकन के सत्ता में आने से देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने लगती है। और अब स्थिति ये है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर है। अब अमेरिका का भविष्य 3 नवंबर को वोटिंग के बाद ही साफ हो पाएगा।

Videos similaires