प्रयागराज: जबरन दुकान बंद कराने को लेकर भड़के दुकानदार

2020-08-17 13

प्रयागराज जबरन दुकान बंद कराने को लेकर भड़के दुकानदार, दुकानदारों और पुलिस में हुआ विवाद। पुलिस के जबरन दुकान बंद कराने पर दुकानदारों ने बनाया वीडियो। प्रयागराज के अतरसुइया इलाके का मामला, सवा नौ बजे ही पुलिस बंद करा रही थी दुकान। जबकि बीईओ भर्ती परीक्षा के चलते डीएम ने रात दस बजे तक की थी छूट। होटल, रेस्टोरेंट्स, मिठाई और जनरल स्टोर की दुकानें सुबह छह बजे से रात दस बजे तक खुलने का था आदेश। रानी मंडी चौकी इंचार्ज महावीर सिंह की दबंगई का दुकानदारों ने बनाया वीडियो। एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने एसओ अतरसुइया को मौके पर भेजा।

Videos similaires