खीरी में गैंगरेप: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजल लल्लू ने परिजनों से की मुलाकात

2020-08-16 7

लखीमपुर खीरी। ईसानगर के ग्राम पकरिया में हुई 14 अगस्त को नाबालिग दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी व हत्या की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। सपा बसपा कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किए है। इतना ही नही देर शाम काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजल लल्लू लखीमपुर के ईसानगर पहुँचे जहाँ उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि ये घटना पूरा प्रमाण है कि यूपी में जंगलराज कायम है। मुख्यमंत्री मौन साधे हुए है, सरकार को जवाब देना होगा कि उत्तरप्रदेश में बेटियां सुरक्षित क्यों नही है। महामहीम चुप्पी साधे हुए हैं उनकी चुप्पी में कई राज झलकते है। ये उत्तरप्रदेश के लिए बड़ा चिंतनीय विषय है। कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठेगी, लखीमपुर के इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा, जब तक पीड़ितों को पूरी तरह से न्याय नही मिल जाता, सरकार के द्वारा कम से कम 25 लाख का अनुदान नही मिल जाता, जो लोग भी दोषी है वो पकड़े नही जाते, कांग्रेस पार्टी सड़क पर भी लड़ेगी और सदन में बात रखेगी।