इंगोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लुटेरी दुल्हन व उसके साथियों को किया गिरफ्तार

2020-08-16 1

बड़नगर। इंगोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इंगोरिया पुलिस द्वारा फरियादी रमेश निवासी नागा वाडी द्वारा शिकायत की गई थी कि माया भाई निवासी मंगल कॉलोनी उज्जैन पार्ट नंबर नाका ने अपने पति जगदीश जो कि जीजा बनकर सामने आया था और उसके साथियों जितेंद्र गिरी निवासी धुलेट महिदपुर कमल निवासी धुलेट महिदपुर संजू सौदान राजपूत निवासी परोलिया झाली हाल मुकाम देवास के साथ षड्यंत्र रच कर फरियादी रमेश के साथ धोखाधड़ी कर शादी के नाम पर ₹70000 का सौदा कर ₹60000 लिए रुपए लिए माला डालकर शादी कराई। साथ 16/8/2020 को सुबह दुल्हन माया भाई सोच के बहाने घर से भाग गई। फरियादी पक्ष द्वारा रुपए देते समय का वीडियो रिकॉर्डिंग तथा वरमाला के फोटो पेश किए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी के अंतर्गत कायमी कर लुटेरी दुल्हन माया भाई व उसके पति पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया और साथ ही आरोपियों से 7000 में से ₹32500 जप्त किए गए। एक आरोपी जितेंद्र गिरी निवासी धुलेट फरार है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। 

Videos similaires