मनरेगा में वृक्षारोपण से ग्रामीणों को मिला रोजगार ग्राम पंचायतों की परिसंपत्तियों में होगा इज़ाफ़ा शाजापुर 16 अगस्त 2020/ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शाजापुर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एक साथ 60 हजार से अधिक पौधे लगाए गए। इससे न सिर्फ ग्रामीणों को रोजगार मिला बल्कि इससे ग्राम पंचायतों में स्थायी परिसंपत्तियो का निर्माण होगा। जिला प्रशासन द्वारा स्वत्रंतता दिवस पर्व पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अनुक्रम में जिले में वृहद स्तर पर शासकीय भूमि, सामुदायिक परिसरों, हितग्राहियों की निजी भूमि पर फलदार पौधे रोपित किये गये। वृहद स्तर पर एक साथ जनपद पंचायत कालापीपल में 17625, मो.बड़ोदिया में 11525, शाजापुर में 12065 एवं शुजालपुर में 18950 इस प्रकार कुल 60165 पौधे लगाए गये हैं। इस तारतम्य में स्वतंत्रता दिवस पर जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत कुकड़ी में वृहद पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिले के कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह ने भी हिस्सा लिया। कुकड़ी क्षेत्र की शासकीय भूमि पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों नीम, करंज शिशम, कटहल सहित अन्य प्रजातियों के लगभग 1200 पौधे रोपित किये गए। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित नागरिकों को वृक्षारोपण के महत्व को अवगत कराया।