लखीमपुर-खीरी। ईसानगर के ग्राम पकरिया में हुई 14 अगस्त को नाबालिग दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी व हत्या की घटना को लेकर के परिवारजनों से अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल एवं पूर्व सांसद माननीय जफर अली नकवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला, जिसमें पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि हर तरह का शासन से न्याय दिलाया जाएगा और सरकार से मांग की गई कि सरकार को इस पीड़ित परिवार को ₹25 लाख का मुआवजा देना चाहिए। पूर्व सांसद माननीय जफर अली नकवी जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, घटना का दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। नहीं तो सीबीआई जांच कराने की मांग की जाएगी।