नेशनल हाईवे 27 पर नहर के पास दो कारो में आमने सामने की हुई भिड़ंत, शिव एग्रो के मालिक हुए गम्भीर घायल, कोटा किया भर्ती।
नेशनल हाईवे 27 पर नहर के पास दो कारो के आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई जिसमें कारो में सवार लोग घायल हुए जिन्हें आसपास के लोगो की व पुलिस की सहायता से अंता अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ से बारां के शिव एग्रो के मालिक विष्णु साबू को गंभीर घायल होने के कारण कोटा रैफर किया गया और बाकी का प्राथमिक उपचार जारी है। आपको बता दे यह हादसे नेशनल हाइवे पर चल रहे धमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण हो रहे है क्योंकि रोड़ निर्माण कार्य चलने के कारण आवागमन एक ही साइड से किया गया है और इस कारण आये दिन हादसे होते रहते है।