कोविड 19 से प्रभावित वंचित वर्ग की मदद का प्रयास
जयपुर पिकलबॉल के खिलाडिय़ों ने कोविड 19 से प्रभावित वंचित वर्ग की मदद करने के लिए एक अनूठी पहल की । जयपुर पिकलबॉल खिलाडिय़ों ने स्वतन्त्रता दिवस पर आपस में मिलकर विद्याधर नगर के पार्क में छोटी सी पिकलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जयपुर के 36 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में एंट्री फीस की राशि भूख मुक्त बचपन संस्था को चैरिटी के रूप में दी। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने 4 टीम बना कर कुल 30 मैच खेले और प्रशांत की टीम ने टूर्नामेंट जीता। नीरज, अर्श, सुरेंद्र, कमल, रणवीर, सिद्धार्थ और संजय टीम का हिस्सा रहे। निखिल सिंह की टीम दूसरे स्थान पर रही। जिसमें मेघा कपूर, राम, अनुराग, नवीन पोद्दार, अभिमन्यु, श्लोक ने हिस्सा लिय। तीसरे स्थान पर रौनक, अश्वनि, दीपक, शिव, सत्य प्रकाश, प्रियंका, नमन, प्रमोद की एवं अंत में आदित्य, राहुल, श्याम, आरव, निशु, सौरभ, राम प्रकाश और निशु रहे। राजस्थान पिकलबॉल के प्रेसिडेंट अश्विनी वधवा और वाइस.प्रेजिडेंट रौनक मेहता ने खिलाडिय़ों के इन कार्यो की सराहना की और हर जिले में इस तरह के टूर्नामेंट करने पर जोर दिया। मैच से प्राप्त राशि को भूख मुक्त बचपन संस्था के अध्यक्ष पंकज शर्मा को दी गई। ये राशि संस्था कोरोना से प्रभावित अल्प आय वाले परिवारों को सूखा राशन सामग्री वितरण में काम लेगी। मधुलिका ने मैच के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रतियोगिता से पहले 15 अगस्त को पूरे पार्क की सफाई की गई और सेनेटाइज किया गया।