लखीमपुर-खीरी। आबकारी व पुलिस की टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर मैगलगंज थाना क्षेत्र में बन रही कच्ची शराब के ठिकानों पर की छापेमारी। तीन हजार लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया व 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। इतनी बड़ी कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में मचा हड़कम्प, क्षेत्र में व्यापक रूप से फैलता जा रहा है। अवैध शराब का कारोबारों,आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देश पर मोहम्मदी आबकारी निरक्षक राज लक्ष्मी व सदर आबकारी निरक्षक पंकज विवेक गोला आबकारी निरक्षक आनंद विक्रम कोतवाली मैगलगंज एस आई रहीस अहमद मय फोर्स के साथ की छापेमारी।