पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल

2020-08-16 24

फिरोजाबाद: नारखी थाना पुलिस को बीती रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया. घायल बदमाश का नाम नसीर उर्फ नसीब है और रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गांव जाटऊ का निवासी है.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नारखी थाना पुलिस बछगांव चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को देख बाइक सवार दो युवकों ने उल्टी दिशा में भागने की कोशिश की. जिसमें पुलिस ने बाइक का पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक को गोली लग गई, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा. एसपी सिटी ने बताया कि घायल नसीर उर्फ नसीब के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. बदमाश पर कन्नौज जनपद में 25 हजार का इनाम भी घोषित है.उक्त बदमाश पर फिरोजाबाद के साथ-साथ कन्नौज जनपद में भी लूट के मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जो बदमाश फरार हुआ है उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंघालने में जुटी हुई है.

#Firozabad #Muthbhed #PoliceMuthbhed

Free Traffic Exchange